



गोस्वामी तुलसीदास जयंती के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में समस्त भैया बहनों एवं आचार्य परिवार के माध्यम से मानस प्रसंग श्री रामचरितमानस से सुंदरकांड वाचन किया गया एवं हनुमान चालीसा एवं श्री राम चरित्र मानस की पावन आरती किया गया भैया बहनों को श्री रामचरितमानस की महत्ता एवं गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी के बारे में भैया बहनों को बताया गया