कांग्रेस से योगिता ने दूर्ग ग्रामीण से की दावेदारी

[adsforwp id="60"]

अंडा / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ग्राम रिसामा निवासी जिला पंचायत दुर्ग में कृषि समिति की सभापति श्रीमती योगिता चन्दाकर ने दुर्ग ग्रामीण बिधानसभा से अपनी दावेदारी की है। उन्होंने अपना आवेदन ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार सेन को सौंपा है।श्रीमतीं चन्द्राकर ने कहा कि उनकी आस्था हमेशा कांग्रेस के प्रति है।जिन्हें भी टिकट मिलेगा उनके लिये वे काम करेगी। साथ ही नगर पंचायत उतई के भोलाराम कोसरिया, स्टेसन मरोदा के केशव बंछोर सहित अन्य जनो ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से अपनी अपनी दावेदारी की है।

दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसुफ़ खान -9179799491

Leave a Comment