ह्यूमन राइट्स एँड सोशल जस्टिस मिशन के अनिल देवांगन बने प्रदेश अध्यक्ष

[adsforwp id="60"]

“ह्यूमन राइट्स एँड सोशल जस्टिस मिशन” अंतर्गत पाटन नगर युवा ‘अनिल देवांगन’ को छत्तीसगढ़ प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है अनिल देवांगन की नियुक्ति राष्ट्रीय समिति द्वारा की गई है. श्री देवांगन के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वेदनारायण वर्मा, मंजू मिश्रा, पुराणिक देवांगन, पवन साहू, पुनेश्वरी नेताम, हेमंत वैष्णव, उमेश वर्मा, खिलेश चंद , पिनेश्वरी नेताम, रूपचंद देवांगन, मुस्कान सिंह, चंदन यादव, गेंदलाल साहू, धनेश पूरी गोस्वामी, कल्याण सिंह, शनत वर्मा, पोषण कोसरे, दुर्गेश साहू, सच्ची वर्मा, दिनेश कुमार इत्यादि ने बधाई दिया है. यह संस्था भारतीय मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम * 1993 के अंतर्गत राज्य में पिडितों, वंचितों और असहाय्य लोगों को मानवाधिकार और सामाजिक न्याय दिलाने का काम करेगी. 15 आॅगस्त के शुभ अवसर पर २३ लोगों की राज्य समिती का गठन किया गया.
जल्द ही राज्य के सभी जिल्हो में जिल्हा स्तर पर समितियाँ बनाई जाएँगी, ता कि मानवाधिकार की विचार धारा को ग्राम स्तर तक पोंहचाया जा सके.
इस अवसर पर माननिय राष्ट्रिय अध्यक्ष महोदय ने सभी को शुभकार्य की शुभकामनाएँ दी.

Leave a Comment