



अंडा / प्रार्थी नरेंद्र कुमार मारकंडे पिता राकेश कुमार मारकंडे निवासी ग्राम अंडा ने थाना अंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 5 -7.2023 को रात्रि करीबन 9:00 बजे प्रार्थी अपने दोस्त गौतम चंद्राकर के साथ जंजगिरी मोड़ के पास अंडा गांव में जग्गू उर्फ जागेश्वर के अंडा दुकान पर आमलेट खाने गया था। उसी समय विनय बघेल, बदल बघेल व विकास वहां पर जाकर पुराने रंजिश की बात को लेकर गौतम चंद्राकर व जग्गू के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे ।विनय बघेल अपने पास रख लोहे के राड एवं विकास अपने पास रखे धारदार चाकू से और बादल ने बीयर बोतल से सभी ने मिलकर हत्या करने के नियत से जग्गू उर्फ जागेश्वर के सिर व चेहरे पर लोहे की राड तथा गौतम चंद्राकर के शरीर में राड तथा बियर बोतल से सभी मिलकर प्राण घातक हमला करने लगे । प्रार्थी द्वारा बीच बचाओ करने पर उसके साथ भी धक्का मुक्के कर मारपीट किए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अंडा में अपराध क्रमांक 90/ 2023 धारा 427 ,307,34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया।घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा (भापुसे) द्वारा आरोपियों की पतासाजी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर, एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था ।टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष सूत्र भी लगाए गए थे ।घटना के बाद से मुख्य आरोपी पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे विशेष सूत्रों से आरोपी विनय बघेल एवं बादल बघेल के हुड़को में छिपे होने की सूचना पर दोनों आरोपियों को मुख्य आरोपी विनय बघेल को उड़िया बस्ती रायपुर नाका दुर्ग एवं बादल बघेल को कैलाश नगर दुर्ग से घेराबंदी कर दिनांक 19/08/ 2023 को गिरफ्तार किया गया ।आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन एवं आलजरब बरामद किया गया ।अग्रिम कार्यवाही अंडा थाना से की जा रही है उक्त उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी प्रधान आरक्षक रोमन सोनवानी आरक्षक राजकुमार अश्वनी यदु व पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान 9179799491