करमतरा में प्रतिभावान छात्राओं का किया गया सम्मान,

[adsforwp id="60"]

राजनांदगांव जिला के ब्लॉक डोंगरगांव के अंतर्गत ग्राम करमतरा में पूरे हर्षोल्लास के साथ में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें पूरे गांव के ग्रामीण जनता एवं युवा साथियों के साथ मनाया गया। और इन्हीं स्वतंत्रता दिवस में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। गांव के जितने भी शासकीय कर्मचारी हैं उनके द्वारा एक समिति गठित किया गया है जिनका नाम ग्रामीण जन सेवा समिति है और इनके द्वारा गांव में कोई भी जागरूकता कार्यक्रम शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी अभियान एवं निर्धन गरीब परिवारों को सहायता राशि कोरोना काल में खाद्य सामग्री का वितरण भी इस समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक नेक कार्य ग्रामीण जन सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एक प्रमाण पत्र प्रोत्साहन राशि एवं मैडल भेंट कर पूरे सम्मान के साथ उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्य में ग्रामीण जन सेवा समिति के अध्यक्ष देव कुमार साहू शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम करमतरा के प्राचार्य श्री राजेश शर्मा सर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रोमेश्वरी साहू,रामकुमार साहू(अध्यक्ष ज.भा. स.),हीरू राम साहू(पूर्व अध्यक्ष)एवं समिति के सदस्य योगेश कुमार साहू रेलवे पुलिस डूलेश्वर कुमार साहू छत्तीसगढ़ पुलिस गन्नू लाल साहू तामेश्वर साहू संगीता तिवारी शिक्षिका किशोर साहू,धनंजय साहू(नवोदित युवा कलाकार) सम्मिलित रहे।

धनंजय साहू–8959630985

Leave a Comment