स्वतंत्रता दिवस पर अंचल के आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया ध्वजारोहण

[adsforwp id="60"]

अंडा / 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर ग्राम अंडा सहित पूरे अंचल के आंगनबाड़ी केदो में बड़े ही हर्षोल्लास से ध्वजारोहण कर राष्ट्र गायन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । तत्पश्चाप मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर कार्यकर्ता द्रोपदी तारक, रीना यादव दीपिका चौहान, गिरजा बाई ,तारिणी, जुलेखा खान, शकुन साहू , कुसुमा ठाकुर, शिक्षक गण ,ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, मितानिन ,माता समिति व
गणमान्य लोग शामिल रहे ।

दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसुफ़ खान -9179799491

Leave a Comment