पांच किलो गांजा के साथ आरोपी पकड़ाया,

[adsforwp id="60"]

अंडा / बाईक में अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अंडा पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर एक स्कूटी क्रमांक
सी जी 07 बी वी 1130 में गांजा छुपाकर रखा है। की सूचना पर पुलिस ने अंडा गुंडरदेही मुख्य मार्ग पर अंडा स्थित नागिन दाई मंदिर के पास नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा। उसके पास स्कूटी में छुपाकर रखें 5 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी सोमन दास मानिकपुरी 57 वर्ष कसारीडीह दुर्ग निवासी को गिरफ्तार कर धारा 20 ( ख) एनडीपीएस कायम कर आरोपी को दुर्ग न्यायालय में पेश किया।

सी जी क्राईम रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान दुर्ग ग्रामीण

Leave a Comment