



दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग (छ.ग.) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बी.व्ही.एस.सी. एण्ड ए.एच. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश *नीट (यूजी) 2023* की परीक्षा परिणाम के आधार पर 1 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अंतिम तिथि तक बी.व्ही.एस.सी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची आवेदकों के अवलोकनार्थ संलग्न हैं। जिन आवेदकों ने आवेदन जमा किया है उन्हें सूचित किया जाता है कि- 1. सूची में इंगित समस्त जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, श्रेणी वर्ग, जन्म-तिथि, प्राप्तांक नीट मेरिट रैंक इत्यादि आवेदक के द्वारा की गई प्रविष्टि के अनुसार है। 2. आवेदक का नाम एवं जन्म तिथि 10वीं की मार्कशीट के अनुसार होना चाहिए। 3. त्रुटि सुधार हेतु लिंक http://cgkvmis.cg.nic.in दिनांक 21 अगस्त 2023 से 23 अगस्त 2023 तक खुली रहेगी इसके पश्चात आवेदन में भरी हुई जानकारी में किसी भी प्रकार का सुधार संभव नहीं होगा। 4. आवेदकों की प्रवीण्यता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cgkv.ac.in पर दिनांक 28 अगस्त 2023 से उपलब्ध होगा। 5.अंतिम प्रावीण्यता सूची में इंगित जानकारी एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन महाविद्यालय स्तर पर होने वाले प्रवेश के समय किया जावेगा सत्यापन के समय कोई विसंगति पाए जाने पर संबंधित उम्मीदवार का नाम प्रवीण्यता सूची से अलग कर दिया जावेगा। 6. आमंत्रित प्रत्याशी को महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय द्वारा पृथक से बुलावा पत्र (call letter) नहीं भेजा जाएगा। 7. प्रवेश दिनांक 31 अगस्त 2023 को पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा दुर्ग में प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा तथा रिक्त सीटों पर प्रवेश दिनांक 27 सितंबर 2023 को होगा। समय पर उपस्थित न होने की दशा में मेरिट के अगले प्रत्याशी को प्रवेश प्रदाय कर दिया जावेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित आवेदक की होगी। आवेदनगण निरंतर विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहे।