



15 अगस्त 2023 पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग ने अपने सामाजिक भवन दीक्षित कॉलोनी नेहरू नगर भिलाई मे स्वतन्त्रता दिवस बडे़ ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया। मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ मार्ग दर्शक श्री मेघलाल लाल बिसेन के करकमलो से ध्वजारोहण किया गया। इसमें समाज के प्रमुख सर्वश्री संरक्षक प्रभाकर खौशी, अध्यक्ष बी.पी.देशमुख, महासचिव के.एल.राहंगडाले, कोषाध्यक्ष डी.पी.भगत,उपाध्यक्ष हरिलाल बोपचे, गोविंद तुरकर, महिला उपाध्यक्ष शकुंतला पवार, युवा अध्यक्ष किशोर राहंगडाले, लक्ष्मीकांत बिसेन, राजसिंह हनवत, सतीश बिसेन, बेनीराम बिसेन, के.एल.देशमुख, सुन्दर लाल पटले, पूर्व युवाध्यक्ष योगेश बिसेन, प्रचार-प्रसार सचिव डॉ.दिलीप चौधरी एवं समाज के तीनो कार्यकारणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य सामाजिक सदस्य उपस्थित हुए। अध्यक्ष श्री बी.पी.देशमुख ने इस अवसर पर उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर राष्ट्र एवं समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका स्थापित करना चाहिए। मुख्य अतिथि एवं समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री मेघवाल बिसेन ने सिलसिलेवार आजादी की लड़ाई पर प्रकाश डालते हुए शहीदों को नमन किया। पूर्व उपाध्यक्ष श्री छोटेलाल पारधी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर मिष्ठान वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। “जय हिन्द!जय भारत! जय राजाभोज!”
खोमेंद्र साहू