महिलाओ को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा _ श्रीमती गीतेश्वरी बघेल , रीता पटेल

[adsforwp id="60"]

रिसाली / – बेटी हूं मैं बेटी मैं सूरज बनूंगी तारे तो आसमान में चमकते है मैं धरती पर चमकूंगी की अवधारणा को सार्थक करती हुई श्रीमती गीतेश्वरी बघेल जो श्री समृद्धि सद्भावना समिति की संस्थापक एवम प्रदेश अध्यक्ष भी है उन्होंने भारतीय नारी शक्ति समूह की प्रदेश अध्यक्ष रीता पटेल ,मिनिमाता स्वसहायता समूह की अध्यक्ष देव कुमारी मारकंडे के सहयोग से ग्राम खमहरिया जिला दुर्ग में 200 महिलाओ की टीम का विस्तार किया है जिससे श्री समृद्धि सद्भावना समिति में कुल सदस्यों की संख्या 5000 से अधिक हो चुकी है। संगठन से जुड़ी हुई महिला को मोबाइल रापेयरिंग, एलईडी बल्ब, सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर, बकरी पालन, बास एवम काष्ठ कल निर्माण आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण, डेरी फार्म वर्मी कंपोस्ट, मशरूम उत्पादन खेती सब्जी नर्सरी, प्रबंधन ,फास्ट फूड उद्यमी,पैरा आर्ट पेंटिंग, जुट आर्ट, सेनेटरी पैड निर्माण, अगरबत्ती, मोमबत्ती, गोबर के दिया, राखिया,सर्फ साबुन, हैंड वॉश, डिश वाश बार, मत्स्य पालन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग ,प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें ग्राम खमहरिया(धनोरा) जिला दुर्ग की महिलाओं की शीघ्र अति शीघ्र प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमे विजय लक्ष्मी चतुर्वेदी, चांदनी महिपाल चांदनी देश लहरा , निशा पटेल, मनीषा पटेल, सत्यभामा पटेल, हेमलता साहू , चांदनी, प्रीति बंजारे, कविता देशलहरे,कविता विश्वकर्मा, डोमेश्वरी, स्वाति चंद्राकर,श्रीमती केसरी साहू, मिनाक्षी पटेल, निर्मला पटेल, खिलेश्वरी देवांगन कुंज लता , लीलेश्वरी साहूरेणुका साहू, नम्रता टंडन ,ज्ञानेश्वरी बंजारे सविता, तान्या,अपर्णा सेन,रेवती पटेल, तरुणा,नेहा साहू , हुलसी साहू,श्रद्धा,भुवनेश्वरी साहू, प्रीति पटेल,सीमा पटेल, शिखा पटेल, पूनम पटेल, योगेश्वरी साहू साथ ही समिति की और भी बहुत सारी महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जिससे वे भविष्य में अपने हुनर को निखार कर स्वयं को सशक्त कर सके।‌

‌दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसुफ़ खान

Leave a Comment