



ग्राम मचांदुर के पंचायत प्रांगण में धूम धाम से ध्वजा रोहण किया गया। जिसमे सभी ग्राम वासी देश भक्ति गीत में झूम उठे, । कार्यक्रम पश्चात मिठाई वितरण किया गया। इस मौके पर सरपंच दिलीप साहू, गजेंद्र साहू, तुकाराम साहू ,धरेंद्रे देवांगन सीमा देवांगन, पूर्णिमा ,बेलेश्वरी साहू, परमिला पटेल ,संतोषी ठाकुर, बैशाखू राम, साहू कृष्ण साहू, ललित पटेल ,शुक्रम पटेल ,श्याम देव साहू ,मोहन साहू ,फुलेश्वरी देवांगन ,लक्ष्मी ठाकुर ,मोहन साहू सीताराम देवांगन ,मनोराम साहू, लिलेश्वरी साहू ,कुंती यदु ,प्रवीण यदु व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसुफ़ खान 9179799491