दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा में घुड़सवार रेजीमेंट ने गार्ड आफ आनर दिया

[adsforwp id="60"]

अंडा / दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग में स्थित 1 छ.ग. घुड़सवार रेजिमेंट एन.सी.सी. अंजोरा में मेजर जनरल अजय कुमार महाजन अपर महानिदेशक एन.सी.सी. मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ भोपाल एवं ग्रुप कमांडर एन.सी.सी. ग्रुप हेडक्वार्टर रायपुर ब्रिगेडियर वी.एस. चौहान का आगमन हुआ. अधिकारियों का स्वागत घुड़सवार रेजिमेंट के एन.सी.सी. कैडेटो द्वारा घोड़े में सवार होकर गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दें कर किया गया.
इस अवसर पर रेजिमेंट के कमान अधिकारी कर्नल डाँ.तुषार उपासनी एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर. के. सोनवाने उपस्थित थे। इस अवसर पर कैडेटो ने मेजर जनरल अजय कुमार महाजन को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।श्री अजय कुमार महाजन जी ने कैडेट्स को सेना में जाने के लिए एन.सी.सी से मिलने वाले विभिन्न लाभों का अवगत करा कर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा आर.डी.सी. कैंप में भाग लेने के लिए कैडेटो को मार्गदर्शन कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी, ले . राजकुमार गडपायले, पी.आई. स्टॉफ, एवं सिविलियन स्टॉफ उपस्थित थे ।

रिपोर्ट — खोमेंद्र साहू

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]