



नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव के तत्वधान में ग्राम करमतरा में आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश एवं वसुधा वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम युवा साथियों के साथ में आंगनबाड़ी (केंद्र क्रमांक 4 भाटापारा) परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें nss सक्रिय कार्यकर्ता स्वयंसेवक थान सिंह साहू एवं ग्राम की युवा मंडल की सदस्य पुष्पेंद्र साहू नेमचन्द साहू एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक(डोंगरगांव) धनंजय साहू उपस्थित रहे।
धनंजय साहू
Mo.8959630985