



अंडा/ छत्तीसगढ़ प्रदेश तलवार बाजी खेल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कु. . मोनिका साहू चंदखुरी जिला दुर्ग निवासी का चयन भारतीय टीम में पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से इकलौती महिला मोनिका साहू का हुआ है। जिसे पुरे छत्तीसगढवासियों के लिए गर्व की बात है। राज्य सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कु . मोनिका साहू का पुष्प गुच्क्ष से स्वागत एवं सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी मंत्री ने हर संभव मदद करने की आश्वसान भी दिया। इस अवसर पर भूपेंद्र साहू, दुष्यंत चंद्राकर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।