लोगो को डरा धमका कर लूटपाट व पैसो की मांग करने वाला फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

[adsforwp id="60"]

जांजगीर चांपा

प्रार्थी अमित कुमार सिंह सीसीआई अकलतरा दिनांक 27.06.2023 को अकलतरा हॉटल में थे तभी आरोपी असीम सिंह एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा प्रायवेट लोगान कंपनी कलकत्ता के विकाश पाण्डे को जान से मारने की धमकी देते हुयें मारपीट कर 20 हजार रूपयें एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड को लूट कर मारपीट किए जिसकी सूचना पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 331/2023 धारा 394, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इसी प्रकार प्रार्थी चन्द्रजीत यादव उम्र 37 साल निवासी बारीगांव थाना बरसेठी जिला जोनपुर (उत्तर प्रदेश) हा.मु. CCI अकलतरा को आरोपी असीम सिंह के द्वारा CCI अकलतरा में काम करने के बदले गुण्डा टैक्स देने के बदले पैसे की मांग करना नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर आरोपी असीम सिंह एवं अन्य के विरूद्ध थाना अकलतरा में दिनांक 30.06.23 को अपराध क्रमांक 335/2023 धारा 384, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों द्वारा घटना घटित कर सकुनत से फरार था *मामले की गंभीरता को आरोपियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था मुखबीर सूचना मिला की आरोपी असीम सिंह उम्र 31 साल निवासी तरौद थाना अकतलरा जो डोंगरगढ़ राजनांदगांव में छिपा है, जिसकी सूचना पर तत्काल टीम रवाना हुआ और आरोपी को घेराबंदी कर पकडकर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार कियें तथा लुट की रकम नगदी 10630/रू को बरामद किया गया है।

आरोपी असीम सिंह उम्र 31 साल निवासी तरौद थाना अकतलरा के विरुद्ध अपराध धारा सादर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 09.08.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]