छ ग सर्व आदिवासी समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस ,कलश यात्रा के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

[adsforwp id="60"]

 

गुण्डरदेही/ छ ग सर्व आदिवासी समाज ने गुण्डरदेही में मनाया विश्व आदिवासी दिवस, आदिवासी समाज की उपेक्षा, मानव अधिकारों का हनन, गरीबी, शिक्षा एवम स्वास्थ सुविधाओ का अभाव, बेरोजगारी आदि समस्याओं के निराकरण तथा आदिवासी समुदाय की दशा एवम दिशा की ओर विश्व समुदाय का ध्यानाकर्षण कराने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, प्रातः 11 बजे गौरा चौक कोकड़ी पारा में बूढ़ा देव की पूजा अर्चना कलश यात्रा निकाली गई, चंडी मन्दिर होते हुए बस स्टैंड, बस स्टैंड से शाहिद वीर नारायण सिंह अर्जुंदा चौक में शहीद वीर नारायण सिंह जी के मूर्ति पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार राय अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद एवम पूर्व विधायक थे, अध्यक्षता सर्व आदिवासी समाज जिला सचिव एवम सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने किया। विशेष अतिथि वार्ड पार्षद संतोष नेताम, स्रपंच रजोली ओमप्रकाश नेताम, युवा अध्यक्ष पुरेन्द्र चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत गुंदरदेही प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष प्रहलाद मंडावी,प्रा थे।
गोड समाज गुण्डरदेही के महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ बाजे गाजे द्वारा नगर भ्रमण कर गोड़वाना भवन बघमरा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर चित्ररेखा मंडावी, अनुराधा पड़ोती, योगिता बाई, विमला ठाकुर, पार्वती ठाकुर, अन्नु मंडावी,हेमलता, मंगतीन, शीतल, हेमिन गंगराले, अंजनी ठाकुर, छवि गंगराले, सत्या कुंजाम माधुरी, कुमारी बाई, सीता बाई , प्रकाश नेताम, राकेश, बहारू राम, आल्हा राम, गोविंद, केशव, माधव, दिलीप ठाकुर, मलखम, राजेंद्र, तिलक, धीरज, ब्रम्हा, सूरजभान, खिलेंद्र चंद्रवंशी, पुरान, टेकराम, संजय रवि, गणेश ठाकुर, कामता, गोवर्धन, लोकेंद्र, प्रसांत, लक्की, बाला राम , धरम, कृष्णा, बलराम सुनील, देवानाद, केजुराम अशोक, गोपाल, लाटेल ठाकुर सहित आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर – एम डी युसुफ़ खान -9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]