गांव में मलेरिया पैर पसार रहा , अबतक एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया की चपेट में , बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल , मलेरिया के बढ़ते प्रकोप की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप , जाने कंहा का है ये मामला देखे ये रिपोर्ट

[adsforwp id="60"]

जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत पोंटापानी पंचायत के सोनइपुर गांव में मलेरिया पैर पसार रहा है। अबतक एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया की चपेट में आए हैं जिसमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं मलेरिया के बढ़ते प्रकोप की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और कैंप लगाने के साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. मलेरिया पीड़ितों के साथ-साथ ग्रामीणों को मेडिकेटेड मच्छरदानी भी बांटी गई कोरबा जिले के सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि सोनपुर में ब्लड स्लाइड लेने के साथ 12 लोगों को मलेरिया से पीड़ित पाया गया था। इनमें से 7 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में 5 लोगों का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]