



दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सहित पूरे छत्तीसगढ़ के किसान अपनी मांगों व मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत है, चाहे वह गेल इंडिया कंपनी से प्रभावित किसान हो, भारतमाला सड़क निर्माण से प्रभावित किसान हो, राज्य शासन के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा विभिन्न सड़क निर्माण से प्रभावित किसान हो व किसान मितान की विभिन्न मांगों को लेकर किसान लगातार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पर यह सरकार किसानों को अनदेखी कर रही है वर्तमान में लावारिस घुमंतू जानवरों द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान किया जा रहा है और यह जानवर विभिन्न सड़क मार्ग में आश्रय से लेकर रोड को भी बाधित करने का काम कर रहे है ।सरकार में करोड़ों रुपए खर्च कर सभी ग्राम पंचायतों में व नगर पंचायतों में नगर निगम सहित नगर पालिकाओं में गौठान निर्माण करवाया है, पर गौठान मैं जानवर नहीं, जानवर किसानों के खेतों में व सड़कों में दिखाई दे रहे है। साथ ही विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में गोबर खाद की अनिवार्यता की गई है, और यह अनिवार्यता इस प्रकार है, कि आप जब तक इस खाद को नहीं लोगे तब तक आपको अन्य रासायनिक खाद व नगद रुपए नहीं दिया जाएगा। इस प्रकार की शासन प्रशासन द्वारा मनमानी को किसान नहीं सहेंगे। और उनके विरोध में किसान भूख हड़ताल का आयोजन दिनांक 6 अगस्त 2023 को एक दिवसीय ग्राम अंडा अटल चौक में किया जा रहा है ।जिसके नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन की युवा प्रदेश अध्यक्ष ढालेश साहू , जिला अध्यक्ष बालाराम साहू , सदस्य पंकज पांडे , प्यारे लाल यादव जी,गितेश्वर साहू , किर्तन साहू , कमल साहू ,सहित समस्त पदाधिकारी व किसान साथी हड़ताल में शामील रहेंगे ।
अंडा दुर्ग से एम डी युसुफ़ खान की रिपोर्ट