रिसाली।नगर पॉलिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमाक 5 रुवाबाँधा सेक्टर के एच एस सी एल कॉलोनी मे आज 1 अगस्त दिन मंगलवार की सन्ध्या 5 बजे जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमे रिसाली महापौर श्रीमतीं शशि सिन्हा, पीसीसी महासचिव जीतेंद्र साहू, सभापति केशव बंछोर, वार्ड 5 की प्रभारी एलडरमेन श्रीमती संगीता सिंग सहित अन्य पार्षद ,एल्डरमेन कांग्रेस नेता कार्यकर्ता व वार्ड 5 के नागरिक शामिल होंगे।

अंडा दुर्ग से एम डी युसुफ़ खान की रिपोर्ट






